जहानाबाद, जुलाई 12 -- एसएन सिन्हा कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की 108 वीं जयंती मनायी गयी जहानाबाद, नगर संवाददाता। स्थानीय एसएन सिन्हा कॉलेज में बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री रहे सत्येंद्र नारायण सिन्हा की 108 वीं जयंती मनाई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार रजक की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में छोटे साहब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभागार में छोटे साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों और आमंत्रित अतिथियों ने श्री सिन्हा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरीय नेता डॉ...