छपरा, नवम्बर 21 -- मांझी/ दाउदपुर। मांझी के रामघाट पर शुक्रवार को सरयू में पीड़िया विसर्जन को लेकर व्रती महिलाओं व युवतियों की भारी भीड़ उमड़ी। सारण के अलावा सीमावर्ती बलिया जिले से दर्जनों ऑटो व ट्रैक्टर पर सवार होकर महिलाएं रामघाट पहुंची । व्रतियों ने एक महीने तक चलने वाले बहुचर्चित पीड़िया पर्व में प्रयुक्त गाय के गोबर से निर्मित पीड़िया विधि विधान से सरयू नदी में विसर्जित कर एक माह लंबे व्रत का समापन किया। वाहनों पर लगे डीजे की धुन पर नाचती गाती पहुंची व्रतियों को देखने के लिए घाट पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए और रामघाट पर मेला सा दृश्य उत्पन्न हो गया। कई व्रती युवतियां अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने के उद्देश्य से मांझी रेल पुल पर चढ़ गई जिससे घण्टों अफरा तफरी का माहौल बना रहा। मौके पर स्थानीय पुलिस अथवा रेल पुलिस के जवान कही...