अयोध्या, जुलाई 17 -- अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पीड़ित महिलाओं और बच्चों को त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए और उनके पुनर्वास की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। इसके साथ-साथ लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जाए। बैठक के दौरान पिछले माह में प्राप्त मामलों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई। बैठक में एडीएम सिटी योगानंद पांडे, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...