सहारनपुर, जून 14 -- सहारनपुर। उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्या सपना कश्यप ने जनसुनवाई की और महिला उत्पीड़न की रोकथाम के साथ महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के निर्देश दिए। सर्किट हाउस में हुई जनसुनवाई में महिलाओं बालिकाओं के अधिकारों की जानकारी देते हुए सपना कश्यप ने 15 प्रकरणों को सुना जिसमें 5 प्रकरण घरेलू हिंसा (महिला थाना), 5 पुलिस, 3 राजस्व, 1 आबकारी तथा एक प्रकरण बिजली विभाग से संबंधित हैं जिनमें से 1 प्रकरण को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। सभी प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए तथा प्रकरण में फालोअप लेते हुए निस्तारण आख्या से उन्हें अवगत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय ने उप्र शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन,...