देवघर, जून 21 -- देवघर, कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर अवस्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने सखी वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत बनाये गये कमरों रसोई घर, शौचालय, पेयजल, भवन परिसर में की गयी व्यवस्थाओं व अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के क्रम में मंत्री ने जानकारी दी कि सखी वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता, पुलिस सहायता, अस्थायी आश्रय रहना व खाना आदि सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही घरेलू हिंसा, मारपीट, दुष्कर्म, लैंगिक उत्पीड़न, भावनात्मक उत्पीड़न, बाल विवाह, महिला तस्करी, दहेज उत्पीड़न, एसीड अट...