मुंगेर, मार्च 14 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने जमालपुर के वालीपुर स्थित महादलित बस्ती पहुंचकर होली उत्सव समारोहपूर्वक मनाया। समारोह की अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने की, तथा संचालन राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमण उर्फ राजू यादव ने किया। नेताओं ने महादलित बच्चों को होली सामाग्री वितरण किया, तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकार शुभकमानाएं दी। वहीं महादलित परिवार सदस्यों को भोजन कराया। मौके पर राजेश रमण ने कहा कि बीते होली में ही वलीपुर के महादलित बस्ती के लोगों के साथ असमाजिक तत्वों ने अपनी दंबगई दिखाई थी। दंबगों के शिकार पीड़ित दलित परिवारों को भी होली मनाने का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि होली पर्व खुशियों और भाईचारगी का पर्व है। ऐसे में असमाजिक तत्वों की करतूत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके प...