औरैया, अक्टूबर 24 -- पीड़ित पिता ने शिक्षक बेटे पर हमले के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। उनका कहना है कि कोतवाली औरैया में मुकदमा दर्ज हो गया मगर अभी तक एक भी आरोपित गिरफ्तार नहीं किया गया। पूर्व सैनिक और समाजसेवी रामकृपाल सिंह केनरा बैंक में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। वह क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष भी हैं। रामकृपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा जितेन्द्र सिंह शहर के स्कूल जेपी इंटरनेशनल में अध्यापक हैं, 15 अक्टूबर 2025 को स्कूल की छुट्टी के बाद समरतपुर क्षेत्र में स्कूटी से जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे हिमांशु सिंह उर्फ अजय, सचिन सिंह पुत्र विनीत सिंह भदौरिया, सचिन हिमांशु और दो अज्ञात शख्सों ने मिलकर स्कूटी से टक्कर मारते हुए ताबड़तोड़ डंडों से पिटाई की। मारपीट करते हुए रंगदारी के रूप ...