उन्नाव, नवम्बर 10 -- हिलौली। मौरावां थाना क्षेत्र के गांव बखतखेड़ा निवासी तीन सगे भाइयों की चार नवंबर को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सोमवार को भाजपा सांसद साक्षी महाराज पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। कहा कि इस दुखद घटना से सभी मर्माहत हैं। पीड़ित परिजनों को एक बीघा जमीन, एक आवास, खाद्य एवं रसद विभाग से अंत्योदय कार्ड प्रदान किया। मृतक अरुण की पत्नी क्षमा को विधवा पेंशन के प्रमाण पत्र और 1.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पुरवा प्रमेश श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी तेज बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, लेखपाल निशांत, नगर पंचायत मौरावां अध्यक्ष कुंवर विवेक सेठ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...