चंदौली, नवम्बर 23 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के रविनगर स्थित दिवंगत दवा कारोबारी रोहिताश पाल के आवास पर रविवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा ढांढस बंधाया। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों व साजिशकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह हृदय-विदारक घटना हम सभी के लिए दुखद है। अपराधी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, वह कानून के दायरे से बाहर नहीं रह सकेगा। ऐसी कार्रवाई होगी कि अपराध करने और कराने वालों कि रूह कांप जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय और डीपीजी से बात कर हत्याकांड का खुलासा करने की मांग की गई है। इसमें पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, सदानंद दुबे, शुभम जायसवाल, विशाल तिवारी, महेंद्र पटेल, सुनील विश्...