कन्नौज, मई 23 -- तालग्राम, संवाददाता। लखनऊ उत्तर के बीजेपी विधायक नीरज बोरा ने बेहटा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए न्याय का भरोसा दिया। लखनऊ उत्तर क्षेत्र के विधायक नीरज बोरा गुरुवार को बेहटा गांव पहुंचे। वहां पर उन्होंने किशोरी रुचि गुप्ता उर्फ लाडो की छिबरामऊ के निजी नर्सिंग होम में गलत इलाज से मौत पर डॉक्टर और कंपाउडर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज से घायल महिलाओं और पुरुषों का हाल-चाल जाना और रुचि गुप्ता के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने पीड़ित परिवार पर लाठीचार्ज कर दबाव बनाने की कोशिश की। वह पूरे घटना की जानकारी मुख्यमंत्री से मिलकर बताएंगे। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। इसके बाद उन्होंने पु...