चक्रधरपुर, फरवरी 6 -- चक्रधरपुर।कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सह 20 सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भरनियां पहुंच कर पीड़ित परिवार सदस्य दुर्गा सरदार, उनका मां लखमणी देवी, पत्नी एवं भाई से मिले और सरकार के द्वारा मिलने वाले सुविधा के बारे में परिवार वालों विस्तृत जानकारी दिया तथा आग लगने के कारण सारा सामान जल के राख होने के कारण कुछ कंबल भी उपलब्ध करा दिया। मुआवजा के लिए अंचल अधिकारी के नाम से आवेदन भी तैयार कर के दिया। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही पंचायत सचिव को यथा शीघ्र आवास दिलाने को भी कहा। मौके पर बासुदेव मुखी, डिबरू सरदार, गोहन सिंह सामाड, लेतो राम सरदार आदि ग्रामीणों उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...