सीवान, सितम्बर 9 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। थानाक्षेत्र के दूधिटोला में शंकर यादव के पुत्र मुन्ना यादव की हुई निर्मम हत्या के बाद सोमवार को कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद व न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने एसडीपीओ अमन कुमार से बात कर दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग किया। एसडीपीओ ने जिलाध्यक्ष से कहा कि एक आरोपी संदीप कुमार की गिरफ्तारी हुई है।अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरंतर कोशिश कर रही है। आरोपी चाहे जहां भी होंगे, बच नहीं पाएंगे। उनकी शीघ्र गिरफ्तारी होगी। जिलाध्यक्ष ने एसडीपीओ से त्वरित कार्रवाई का मांग किया। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता पूर्व जिला पार्षद प्रदुमन राय, पूर्व प्रमुख अशोक कुमार सिंह, रमेश उपाध्याय, मेराज अहमद, संतोष पाण्डेय, अमित कुश...