जहानाबाद, अक्टूबर 8 -- मृतक सब्ज़ी विक्रेता के परिजनों से जमीअत उलमा बिहार के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात काको, निज संवाददाता। सब्ज़ी बाज़ार काको में विगत दिनों पखनपुरा निवासी सब्ज़ी विक्रेता मोहम्मद मोहसिन की हत्या के बाद न्याय की उम्मीद लगाए परिजनों से जमीअत उलमा बिहार के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुलाकात की। संगठन की ओर से पीड़ित परिवार को बीस हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई, वहीं प्रशासन को सख़्त कार्रवाई और मुआवज़े की मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जमीअत उलमा बिहार के नाज़िम मौलाना मोहम्मद अब्बास क़ासमी ने की। इस अवसर पर डॉ. अनवारुल हुदा (नाज़िम), अरशद मतीन (नाज़िम दफ़्तर) और मोहम्मद इजाज़ अहमद (नाज़िम, फुलवारी शरीफ़ ब्लॉक) भी शामिल रहे। दल ने पखनपुरा, काको (जहानाबाद) पहुँचकर ...