हमीरपुर, दिसम्बर 28 -- हमीरपुर। समाजसेवी एडवोकेट विजय द्विवेदी ने रविवार को थाना मौदहा के पढ़ोरी गांव पहुंचकर एक और पीड़ित परिवार से मिलकर उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। विजय द्विवेदी ने बताया कि इसी वर्ष 18 जनवरी को पढ़ोरी गांव के श्यामबाबू निषाद की पत्नी मुनका निषाद की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले को दबा दिया। पीड़ित परिवार ने कोर्ट की शरण लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई तो जांच में आरोपी को क्लीन चिट दे दी गई। इतना ही नहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी छेड़छाड़ की गई। जिसकी वजह से पीड़ित परिवार खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। उनका कहना है कि श्यामबाबू का गांव के ही एक व्यक्ति से जमीनी विवाद था। जिसका मुकदमा वो जीत चुका था। 18 जनवरी को विवाद के बाद उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई और पुलिस ने पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाए हत्यारोपियों की मदद की। उन्...