मऊ, सितम्बर 11 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के मुड़ाडार मनियार होशियारपुर में मंगलवार की देर शाम समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सुरेश राजभर के पीड़ित परिजनों से मिला। एक साल के अंदर पिता और पुत्र की मौत के लिए शासन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपने की बात कही। साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने का ऐलान किया। इस मौके पर राम अचल राजभर ने कहा कि जिस तरह सुरेश राजभर की हत्या कर पेड़ पर लटका दिया गया था, इसी प्रकार इनके पुत्र सुनील राजभर की भी एक वर्ष पूर्व हत्या करके पेड़ पर लटका दिया गया था। पुत्र को न्याय दिलाने के लिए सुरेश राजभर ने शासन प्रशासन का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन उनको प्रदेश की गुंगी बहरी सरकार ने न्याय नहीं दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव,...