मऊ, सितम्बर 8 -- मधुबन। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुढाडार मनियार के पूरवा भेड़वरा होसीयारपुर गांव में विगत दिनों बरगद के पेड़ पर ग्रामीण सुरेश राजभर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला था। गौरतलब है कि जून 2024 में मृतक के पुत्र का शव भी बगल के ही पेड़ से लटकता हुआ मिला था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भरत भैया ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी लेकर जनपद के उच्चाधिकारियों से वार्ता की और उच्च स्तरीय जांच कराकर त्वरित कार्रवाई की मांग की। साथ ही अपनी ओर से आर्थिक सहायता भी प्रदान की। कहा कि इस घटना की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...