चतरा, नवम्बर 6 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा सिमरिया रोड में पिछले 42 घंटे के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलते ही कोल ट्रांसपोर्टिग गुरुवार को आरंभ हो गया। आम्रपाली के उड़सू मोड़ के पास सुरेश भुइयां हाइवा के चपेट में आने के बाद परिजन मंगलवार की शाम छह बजे से एनटीपीसी और सीसीएल की कोल ढुलाई ठप कर दिया था। बताया गया कि गुरुवार की दोपहर इंस्पेक्टर अनिल उरांव के पहल पर यह जाम हटा। बताया गया कि रिम्स में इलाजरत सुरेश गुरुवार को अपने घर पहुंचने से पहले थाना आया और इंस्पेक्टर के पास अपनी जांच रिपोर्ट दिखाई। इंस्पेक्टर ने बताया कि रांची से इलाज कर लौटा है, फिलहाल किसी भी खतरे से बाहर है। इधर 42 घंटे तक कोल ट्रांसपोर्टिग ठप होने से सीसीएल और एनटीपीसी को पांच करोड़ से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...