खगडि़या, जनवरी 20 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपालकृष्ण उर्फ चंदन यादव ने जिले के गंगौर थानान्तर्गत एक गंाव में चार वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में पीड़ित परिजनों से सोमवार को मुलाकात की। घटना को दुखद बताते हुए इसमें शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी करवाई को लेकर डीएम व एसपी से भेंट की। वही निर्दोष को दोषमुक्त करने की मंाग की। साथ ही उन्होंने कहा कि उचित न्याय नहीं मिलने पर राजव्यापी आंदोलन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...