फतेहपुर, अक्टूबर 12 -- खागा। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को धाता थाना क्षेत्र के पल्लावां अजरौली गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से उनका हालचाल जाना। गत 26 अगस्त को इस गांव में हुई जघन्य वारदात में एक किसान की हत्या एवं दो को मरणासन्न कर दिया गया था। शााम करीब साढ़े चार बजे अजरौली पहुंचे राकेश टिकैत ने मृतक केशपाल सिंह के पुत्र योगेन्द्र सिंह व घटना में बुरी तरह घायल हुए वीरभान सिंह तथा रामलखन सिंह के घर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। मुलाकात के दौरान किसान नेता ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सरकारी मदद व न्याय की लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया। घायल वीरभान सिंह ने उन्हें बताया कि पुलिस सुरक्षा हटा ली गई है। पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप भी लगाया गया। किसान नेता से मांग की गई कि विवेचना सही ढंग से कराई...