सुल्तानपुर, जून 6 -- गोसाईंगंज। सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय राजबाबू ने शुक्रवार को दुर्घटना में जान गंवा चुके पीड़ित परिवारों को दैवीय आपदा का स्वीकृति पत्र सौंपा। विधायक ने स्वजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। सात मई को बरौंसा रामपुर के पास लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर आंधी के दौरान चलती बोलेरो पर पेड़ गिरने से रामपुर बरौंसा निवासी जितेंद्र वर्मा और बसायकपुर निवासी ओमप्रकाश वर्मा की मौत हो गई थी। वहीं गोसाईगंज के पाण्डेयपुर निवासी अंकित गुप्ता की 2 मई को विषैले जंतु के काटने से मौत हो गई थी। सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय के प्रयास से पीड़ित परिवारजन को चार-चार लाख रुपए की दैवीय सहायता राशि स्वीकृति हुई थी। शुक्रवार को विधायक ने एसडीएम शिव प्रसाद और तहसीलदार मयंक मिश्रा के साथ बसायकपुर में मृतक की पत्नी शान्ति देवी, रामपुर बरौंसा में मृतक की प...