किशनगंज, अगस्त 17 -- किशनगंज। एक संवाददाता विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल किशनगंज द्वारा दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी गांव में नदी के कटाव व बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवार के बीच शनिवार को राशन वितरण किया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी ने बताया कि दिघलबैंक के सिंघीमारी गांव में नदी के पानी से लोग काफी प्रभावित हुए हैं। ऐसे में इन पीड़ित परिवारों के बीच शनिवार को खाद्य सामग्री का वितरण विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा किया गया। विहिप जिलाध्यक्ष श्री गट्टानी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को यथा संभव आगे भी मदद किया जाएगा। इस कार्य में किशनगंज और दिघलबैंक के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहानीय रहा। कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के बीच राशन सहित कई चीज वितरण भी किया है। मनोज गट्टानी ने बताया कि दिघलबैंक के संयोजक मुरलीधर झा...