धनबाद, जुलाई 22 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया ऊपर राजवाड़ी स्थित झरिया राजपरिवार की पुराना दीवार गिरने का मामला 12 घंटा बीत जाने के बावजूद प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसको लेकर पीड़ित परिवार व आसपास के लोग काफी गुस्से में है। सोमवार को पीड़ित परिवार के पुत्र ने खुद ही मलवे से अपने बाइक और स्कूटी और सामान को किसी तरह से बाहर निकाला। बाइक और स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। राज परिवार के पुत्रवधू माधवी सिंह एवं उनके परिजन भी पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर हाल-चाल पूछा। हर संभव सहायता देने के बात कहीं। स्थानीय लोगों ने मांग किया कि डेमेज दीवाल जो झुक गया है। उसे तत्काल तोड़ा जाए। अगर नहीं तोड़ा गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। क्योकि बगल के ही शंकर मोदक, संतोष मोदक, श्यामल मोदक की घर चपेटे आ जायेगा और बड़ी दुर्घटन...