भभुआ, अगस्त 31 -- बोले मंत्री, घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को देकर अफसरों को दिया गया निर्देश बेटों की मौत से सदमा में डूबी विधवा मां घर में बार-बार हो जा रही थी बेहोश (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मसही गांव के पपहरा मौजा के तालाब में डूबने से दो सहोदर भाइयों की मौत की सूचना अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी। मंत्री ने बताया कि पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि दिलवाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग को दिया गया है। पीड़ित परिजनों को शीघ्र ही चेक मिल जाएगा। भगवानपुर की अंचलाधिकारी अर्पण कुमारी ने बताया कि शीघ्र की चेक दिलवाने की प्रक्रिया में हमलोग जुट गए हैं। परिजनों ने बताया कि आशुतोष और आदर्श के पिता संतोष सिंह उर्फ घूरा सिंह की मौत वर्ष 20...