जहानाबाद, अगस्त 20 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना के एन एच 139 पटना औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में इंटर के दो छात्र की मौत के सूचना मिलते ही सबे के मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री हरि साहनी प्रसादी इंग्लिश गांव पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने पहले मृत छात्र दिवाकर वर्मा के घर पहुंच कर उनके माता-पिता एवं परिजन मिले एवं पूरी घटना के बारे में जानकारी लिया। उसके बाद रिशु कुमार उम्र 18 वर्ष के घर पहुंचे एवं परिजन से घटना के बारे में पूरी जानकारी लिया। इस मौके पर मृत परिजन को सांत्वना दिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह घटना दिल को झकझोरने वाला है। उन्होंने कहा कि इस घटना में एक घर का चिराग खत्म हो गया है तो दूसरे घर में एक युवा छात्र की मौत हो गई है। भगवान दोनों छात्र के परिजन को साहस दे ताकि इस दुख के समय को सहन कर सके। प्रभ...