कोडरमा, फरवरी 28 -- मरकच्चो । राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। पार्टी नेता सुभाष प्रसाद यादव ने मरकच्चो के महुगाई निवासी सह पार्टी नेता सरफुद्दीन अंसारी की धर्मपत्नी के निधन पर गहरा शोक जताया। साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाया। इधर झुमरीतिलैया के सुभाष चौक निवासी सह पार्टी कार्यकर्ता विपुल केशरी की राजस्थान में हुई असामयिक मौत पर गहरा दु:ख जताया। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट किया। कोडरमा प्रखंड के चुटियारो निवासी की संदेहास्पद स्थिति में कुआं में मिली शव मामले में पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने मृतक उपेंद्र राणा की मौत से जुड़ी बातों को साझा किया। मौके पर पार्टी के कंचन यादव,मंटू यादव,उमाशंकर यादव, सुरेंद्र राम, यमुना यादव, सरफ़राज़ नवाज, दिलीप यादव, मुके...