जहानाबाद, नवम्बर 19 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पूर्व सासंद डॉ जगदीश शर्मा बुधवार को तिताई विगहा निवासी राजद नेता अरूण यादव की पत्नी दुलारी देवी के असामयिक निधन की सूचना पाकर उनके गांव पहुंचे। जहां परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दुलारी देवी काफी मिलनसार महिला थी। वे हमेशा गांव के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लिया करती थीं। उनके विचार एवं मिलनसार रवैया को देख पूरे गांव के लोग उनसे प्रभावित रहते थें। शोक सांत्वना देने वालों में राजद के प्रधान महासचिव परमहंस राय, अशोक यादव, चंदन यादव सहित कई लोग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...