कौशाम्बी, सितम्बर 8 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी संग चार सितंबर को दो बदमाशों ने गैंगरेप कर निर्मम हत्या कर दी थी। सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी मृतका के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। किशोरी की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने संयुक्त टीम के साथ आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद सोमवार को नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम की अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी एवं अधिशासी अधिकारी दिनेश सिंह टीम के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्हें ढांढस बंधाया। हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कहा कि उन्हें जल्द से जल्द आवास और अन्य जरूरी सुविधाएं नगर पंचायत द्वारा ...