बुलंदशहर, जुलाई 7 -- उत्तराखंड के नरेंद्र नगर के पास ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर सिकंदराबाद से गंगोत्री में भंडारा शिविर लगाने जा रहे श्रद्धालुओं की कैंटर वाहन के पलटने से बड़ा हादसा हो गया था। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से आठ का अब भी दिल्ली, नोएडा, ऋषिकेश और सिकंदराबाद के अस्पतालों में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद से ही जनप्रतिनिधियों का शोक संतप्त परिवारों के यहां आना-जाना जारी है। रविवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मतलूब अली के नेतृत्व में हाजी अख्तर, योगेश चौधरी, ठाकुर संजीव सिंह भाटी,हाजी शाहिद,सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद आस्कीन पीड़ित परिवारो से मिले। जिला अध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा जताया। वही पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश श...