बिजनौर, जून 25 -- बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र के गांव रुकनपुर में खेत पर खाद डालने गए दो भाइयों पर जानलेवा हमले के एक आरोपी को मेडिकल अस्पताल में देखकर पीड़ित पक्ष ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी। जिस पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़ित मितुल कुमार पुत्र जबर सिंह ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार को वह और उसका भाई सरविन्द कुमार खेत में काम कर रहे थे, तभी गांव के ही योगेंद्र पुत्र छतर सिंह, अभय उर्फ वंश, सुरभि और एक अज्ञात व्यक्ति ने योजनाबद्ध तरीके से कुल्हाड़ी, फावड़े और दांती से हमला कर दिया। इस हमले में सरविन्द को गंभीर चोटें आईं और उन्हें बिजनौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मितुल का आरोप है कि जब वह अपने भाई को बचाने पहुंचा तो अभय ने उस पर तमंचे से जानलेवा फायर किया, हाला...