उन्नाव, जुलाई 16 -- चकलवंशी, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के जालिमखेड़ा गांव के रहने वाले रामलाल रावत के बेटे विमल ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 12 जुलाई रात माखी थोक सराय मोहल्ला हमीर देव से गुजर रहा था। तभी इसी मोहल्ला निवासी बृजेश पुत्र जगत सिंह ने रास्ते में रोक लिया और पुरानी बातों की रंजिश मानते हुए गाली-गलौज करने लगा। जब इसका विरोध किया तो जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। डर से वह शिकायत करने नही पहुंचा। पीड़ित ने सोमवार पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी संदीप मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...