गंगापार, जून 2 -- घूरपुर थाने की करमा चौकी क्षेत्र के पंवरी गांव निवासी मोहम्मद इरशाद का आरोप है कि वे अपने पिता मुन्ना के साथ कुछ दिन पहले एक सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मांडा थाने के महेवा कला गांव गए थे। खाना खाते समय कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की जिसके बाद सात लोगों के विरुद्ध मांडा थाने में मामला दर्ज कराया गया। मोहम्मद इरसाद ने आरोप लगाया है कि आरोपी उन पर सुलह समझौता करने और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और बार बार धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को इसकी लिखित जानकारी देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...