जहानाबाद, दिसम्बर 9 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। दिव्यांगजनों के हितों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संगठन एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज (एपीडब्लूडी) ने जहानाबाद में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के शिकार दिव्यांग परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद मंगलवार को जहानाबाद पहुंचे। उनके साथ स्टेट प्रोग्राम मैनेजर यशु पाल भी उपस्थित थे। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कुर्था बाज़ार में कार्यरत दिव्यांग शिक्षक सुबोध कुमार की 3 दिसंबर को एरकी बाईपास पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वहीं घोसी थाना क्षेत्र के वंशी बिगहा निवासी दिव्यांग प्रमोद कुमार का गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया। वहीं प्रतिनिधिमंडल ने लूटपाट के शिकार हुए दिव्यांग व्...