सोनभद्र, नवम्बर 26 -- सोनभद्र। साइबर क्राइम पुलिस टीम ने पीड़ित के साइबर ठगी के 23704 रुपये वापस कराया। पीड़ित घोरावल के मूर्तियां, परसौना गांव निवासी शुभम देव पुत्र श्याम सुंदर देव ने साइबर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने के नाम पर उनके विभिन्न क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी की गयी थी। सूचना प्राप्त होते ही साइबर क्राइम पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित क्रेडिट कार्ड विभाग एवं अन्य एजेंसियों से तत्काल संपर्क किया। त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप कुल 23,704 रुपये सफलतापूर्वक पीड़ित के संबंधित क्रेडिट कार्ड खातों में वापस कराए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...