अलीगढ़, नवम्बर 2 -- अलीगढ़,वरिष्ठ संवाददाता। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत शनिवार को डीएम संजीव रंजन गभाना पहुंचे। उन्होंने जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने फार्मर रजिस्ट्री, प्रगाढ़ पुनरीक्षण, खाद वितरण एवं गोवंशों को शीतकाल में सुरक्षा प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि एक बार पीड़ित कब्जा दिलाए जाने के उपरांत यदि विपक्षी द्वारा पुनः कब्जा किया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। डीएम ने कहा कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और मौके पर जाकर तथ्यों की जांच क...