भागलपुर, जून 13 -- अकबरनगर थाना के निजी चालक दिलीप पासवान की मौत के बाद, घटना के दूसरे दिन भी घरों में चूल्हे नहीं जले। पूरा क्षेत्र गमगीन है। उनकी पत्नी बार-बार रोकर बदहवास हो जा रही है। वहीं परिजन पुलिस के कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले में कुछ छुपा रही है। घटना के वक्त और भी पुलिस के बल मौजूद थे उन्हें कुछ नहीं हुआ। परिजन का सीधा-सीधा आरोप है कि उनकी षड्यंत्र के तहत हत्या की गई है। यदि एक्सीडेंट हुई है तो बाइक चालक गिरा क्यों नहीं और बाइक चालक अभी तक पकड़ से दूर क्यों है। परिजनों का कहना है कि यदि इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो हमलोग एसएसपी के पास जाकर जांच की गुहार लगाएंगे। थानाप्रभारी रोहित रितेश ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

हिंदी हि...