रामपुर, अप्रैल 18 -- मंगलवार रात थाना क्षेत के एक गांव में मंदबुद्धि से रेप की घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित के घर के आसपास सुरक्षा का घेरा बड़ा दिया है। हालांकि, पुलिस ने बुधवार रात ही मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी के पैर में गोली भी लगी है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उससे पूछताछ भी की जा रही है। वहीं, पीड़ित किशोरी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी की किशोरी (10) दिमाग से मंदबुद्धि है। मंगलवार शाम किशोरी घर से निकल गई। जब देर शाम तक किशोरी घर नहीं पहुंची। तब परिजनों ने गांव में धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर से किशोरी के गुम होने का ऐलान भी लगवाया। उसके बाद भी किशोरी नहीं मिली। बुधवार सुबह किशोरी अर्धनग्न अवस्था में खेत में पड़ी मिली। परिजन, किशोरी को लेकर शाहबाद सीएच...