मऊ, दिसम्बर 29 -- घोसी। कोतवाली की साइबर टीम ने काफी प्रयास के बाद आनलाइन ठगी हुए 26 हजार रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराने में सफलता पाई। रविवार को पीड़ित को बुलाकर पैसा वापस कराने का प्रमाण दिया। पैसा वापस पाकर पीड़ित ने पुलिस के प्रति आभार जताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रवि विश्वकर्मा निवासी मुस्कुरा कोइरियापार ने 26 हजार रूपये का साइबर फ्रॉड होने की शिकायत साइबर पोर्टल पर दर्ज कराई थी। जिसे गम्भीरता से लेते हुए थाना घोसी में नियुक्त साईबर टीम ने जांच पड़ताल के बाद पैसा वापस कराने में सफलता पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...