उन्नाव, जुलाई 14 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन निवासी अशोक कुमार ने 2 जनवरी 2025 को ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर एयरफोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर फोन पे एप के जरिए से माह फरवरी 2025 से माह मार्च 2025 तक 1.70 लाख रूपये का फ्रॉड होने का शिकायती पत्र दिया था। सदर कोतवली की साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में शुक्रवार को 70 हजार रूपये की धनराशि वापस करवा दिया था। सोमवार को बचे हुए 40 हजार रूपये भी साइबर सेल ने पीड़ित को उसके खाते में रिफंड करा दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...