गोरखपुर, जून 22 -- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान के मुताबिक गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह जनता दर्शन में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान का भरोसा दिया। इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सबको न्याय मिलेगा। जनता की समस्या सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया, 'हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए, इसमें हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।' जनता दर्शन का आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने किया गया था। इस दौरान करीब 200 लोगों ...