लखीसराय, अक्टूबर 30 -- कजरा, एक संवाददाता। बीते मंगलवार को गोलगप्पा खाने के बाद पैसे नहीं देने के विवाद में तीन व्यक्ति के द्वारा एक बुजुर्ग गोलगप्पा विक्रेता के साथ बुरी तरह से पिटाई करने के मामले में स्थानीय कजरा थाना में पीड़ित रामस्वरूप वर्मा उर्फ रामस्वरूप कुशवाहा की पत्नी रीता कुशवाहा के लिखित आवेदन पर तीन लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है। दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि मंगलवार की दोपहर अन्य दिनों की भांति रामस्वरूप कुशवाहा गोलगप्पा बेचने जा रहे थे। श्रीघना पानी टंकी के पास रामबालक यादव का पुत्र नीरज यादव एवं धीरज यादव तथा रामबालक यादव खुद ठेले के पास आकर 60 रुपये का गोलगप्पा खाए। जब रामस्वरूप कुशवाहा ने उनसे पैसे की मांग की तो वे लोग कहने लगे कि बाद में पैसे दे दूंगा। इस पर रामस्वरूप वर्मा ने कहा कि अभी बोहनी नहीं हुआ है।...