रायबरेली, जनवरी 1 -- महाराजगंज। चंदापुर थाना क्षेत्र के मऊगर्वी गांव निवासी राजकुमार धोबी पुत्र रघुनंदन धोबी ने पुलिस को तहरीर देकर कुछ लोगों पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि गुरूवार को दिन में करीब 11 बजे अजीत पांडेय, सत्यम पांडेय और उत्कर्ष सिंह, शुभम सिंह निवासी दसवंतपुर अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ उसकी भूमि पर कब्जा करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। शोर-गुल सुनकर पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव को पहुंचे तो उन्हें भी नहीं मारपीटा। मारपीट में राजकुमार धोबी के सिर में गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि...