चित्रकूट, अप्रैल 21 -- चित्रकूट, संवाददाता। फतेहपुर जिले में किसान परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के मामले में भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम शिवशरणप्पा जीएन को सौंपा। अवगत कराया कि इस घटना ने किसानों को झकझोर कर रख दिया है। पीड़ित किसान परिवार व गवाहों को सुरक्षा दी जाए। भाकियू के मंडल सचिव उदयनारायण सिंह की अगुवाई में किसानों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। कहा कि फतेहपुर जिले में किसान परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम तरीके से हत्या की गई है। इस घटना से स्पष्ट हो रहा है कि प्रदेश में गुंडाराज कायम है और पुलिस दबंगों का कुछ भी नहीं कर पा रही है। ज्ञापन में मांग किया कि पीड़ित किसान परिवार को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। किसान परिवार एवं गवाहों को उचित सुरक्षा व...