अंबेडकर नगर, जुलाई 31 -- अम्बेडकरनगर। अकरबपुर कोतवाली क्षेत्र केपीठापुर सरैया दवेरायपुर निवासी पीड़ित किशोर आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में कहा है कि उसके पिता राजेश की गत 18/19 जुलाई की रात्रि में उसके रिश्तेदार ने हत्या कर शव को छत के नीचे फेंक दिया। अपराध को छिपाने के लिए आरोपी धन व बल के जरिए हत्या को घटना का रूप देना चाह रहा है। हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए पीड़ित ने दूसरे दिन थाने में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। पीड़ित बालक ने मुकदमा न दर्ज होने पर दिव्यांग मां के साथ इच्छा मृत्यु की मांग की है। वहीं इस मामले में विजय लक्ष्मी गौतम राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एंव समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर प्राथमिकी...