अयोध्या, मई 12 -- अयोध्या संवाददाता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा जनपद मे अपराध नियंत्रण तथा लोक शान्ति व कानून व्यवस्था तथा विवेचनाओं के निस्तारण को लेकर रविवार को नवागत एसएसपी ने राजपत्रित अधिकारियों, थाना-कोतवाली और शाखा प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में पीड़ित और शिकायतकर्ता की संतुष्टि को पहली प्राथमिकता बताया तथा महिला व बच्चों तथा अपराध के मामले में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की हिदायत दी। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि हमारा काम पीड़ित और शिकायतकर्ता को न्याय दिलाना है। इसके लिए थाना-कोतवाली में उपनिरीक्षक के नेतृत्व में महिला व पुरुष आरक्षी दस-दस घंटे की ड्यूटी पर रहेंगें और संबंधित को एक पर्ची दी जाए,जिसमें संबधित अधिकारी का नाम-मोबाइल नंबर, शिकायत आदि का ब्यौरा दिया जाए और ...