अंबेडकर नगर, जुलाई 18 -- अम्बेडकरनगर। जलालपुर नगर पालिका के वाजिदपुर निवासी पीड़ित नाबालिक अशहर नसीम पुत्र स्व. कौसर नसीम न्याय के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। उसके पिता की सात वर्ष पूर्व हत्या कर दी गई है। विधवा मां के साथ सड़क के किनारे जमीन बैनामा लेकर उसमें घर व दुकान बना कर जीवन यापन कर रहा है। उसके घर व दुकान को पीडब्ल्यूडी विभाग ध्वस्त करना चाहता है। जबकि उसका घर सड़क के मानक के बाहर है। पीड़ित बालक ने बताया कि वह एसडीएम जलालपुर के पास प्रार्थना पत्र लेकर गया था। उसने अपनी बैनामाशुदा जमीन की पैमाश कराने की मांग किया लेकिन बालक की एक नहीं सुनी गई और डांट कर भगा दिया गया। उसने कहा कि यदि घर व दुकान गिरा दी जाएगी तो वह बेघर हो जाएगा। उसके रहने के लिए कोई ठौर नहीं मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...