प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 25 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। जलालपुर गांव में बकुलाही नदी के गड्ढे में डूबकर चार मासूम बच्चियों की मौत हो गई थी। उनके घर रविवार को कौशाम्बी सांसद पहुंचे। पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए मदद दिलाने का भरोसा दिया। महेशगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर डिहवा गांव निवासी जीतलाल सरोज की तीन बेटियां, उसके भाई पृथ्वी पाल की एक बेटी गुरुवार सुबह गांव के बाहर से निकली बकुलाही नदी के पानी भरे गहरे गड्ढे में डूब गई थीं। रविवार को कौशाम्बी सपा सांसद पुष्पेन्द्र सोनकर गांव पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढंस बंधाया। कहा कि दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी परिवार के साथ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर पार्टी की ओर से आर्थिक मदद दिलाएंगे। पीड़ितों ने बताया कि अभी पृथ्वीपाल के खाते में दैवीय आपदा की चार लाख की राहत राशि नहीं आई। ...