औरैया, अक्टूबर 27 -- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के तहत पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने संबंधी जिला संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कुल 27 मामलों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। परीक्षण के बाद समिति ने 7 मामलों का निस्तारण करते हुए स्वीकृति प्रदान की, जबकि दो मामलों की पत्रावलियां निस्तारण के लिए जिला समाज कल्याण विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद जिलाधिकारी ने अत्याचार उत्पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को अनुदान स्वीकृत करने हेतु कार्यकारी समिति की बैठक की। इस दौरान 42 मामलों पर चर्चा हुई, जिनमें से 41 मामलों का निस्तारण करते हुए सहायता...