भदोही, नवम्बर 20 -- ज्ञानपुर। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर में चौथे दिन गुरुवार को प्रशिक्षुओं को दायित्व का बोध कराया गया। इसमें प्रशिक्षुओं द्वारा रस्सी-बांस का पुल बनाने के साथ ही बिन बर्तन भोजन तैयार किया गया। प्रशिक्षण में अनुशासन का क्या महत्व है इसपर भी चर्चा की गई। इस दौरान रोवर्स प्रभारी डॉ. महेंद्र यादव ने बताया कि पीड़ितों की सहायता को रोवर्स-रेंजर्स सदैव संकल्ति रहते हैं। दैवीय आपदा हो या बड़ा दुर्घटना इसमें मुसिबत में फंसे लोगों की सहायता को लेकर प्रशिक्षक गंभीर रहते हैं। देश और समाज के प्रति हमेशा गंभीर रहने की जरूरत है। बताया कि प्रशिक्षुओं को अनुशासन में रहने, बांस-बल्ली का पुलिया बनाने, बिन बर्तन भोजन तैयार करने समेत अन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण को लेकर प्रशिक्...