उन्नाव, सितम्बर 19 -- उन्नाव। शहर के एक मोहल्ला की रहने वाली पीड़िता ने 21 अप्रैल 2025 को सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ब्लाक कर्मी है। उसकी मां के चाचा से अवैध संबंध है। मां की सहमति पर चाचा उसके साथ अनैतिक संबंध बनाना चाहता था। 18 अक्तूबर 2024 को मां ने घर में अकेला छोड़ दिया और खुद किराए के कमरे में रहने लगीं थीं। 25 अक्तूबर को चाचा, मां, भाई और उसके दोस्त ब्लॉक पहुंचे थे और मारपीट की थी। बाद में किशोरीखेड़ा निवासी एक युवक के घर में लाकर कैद कर दिया। सत्तरह दिन तक वहीं बंधक बनाकर रखा और शारीरिक और मानसिक शोषण किया। 11 नवंबर अलसुबह किसी तरह मौका मिलने पर वह जान बचाकर भागी। थाने में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर 21 अप्रैल 2025 को एसपी आदेश पर दस लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। बाद में पीड़िता ने सदर कोतवाली पुलिस पर विवे...