फिरोजाबाद, सितम्बर 7 -- शिकोहाबाद। एक विवाहिता ने अपने पति, सास सहित ससुरालियों पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। रेखा देवी पत्नी धर्मपाल निवासी नोशहरा का आरोप है कि उसका पति शराब पीने का आदी है। वह आए दिन शराब पीकर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करता है। 2 मई को आरोपी पति ने शराब के नशे में मां के साथ मिलकर पीड़िता को बेरहमी के साथ पीटा और अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया। विवाहिता का आरेाप है उसके ससुर थान सिंह की भूमि में उसके पति के अलावा जेठ भी हिस्सेदार है। उसका आरोप है कि जेठ शराब पीने के लिए पीड़िता के पति को रुपये देता है। पीड़िता ने आशंका जताते हुए कहा कि उसका जेठ एवं सास कही उसके हिस्से की की...